If you want any type latest and fastest information SMS in capital letters JOIN NARESHCHHIKARA and send to 9219592195 or 567678. (There is a single space between JOIN and NARESHCHHIKARA)

Friday, December 2, 2011

एचटेट रिजल्ट घोषित, 17 फीसद परीक्षार्थी ही पास

भिवानी, मुसं : आखिर इंतजार की घडि़यां समाप्त हुई। शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम एक बार फिर निराशाजनक रहा है। कुल 4 लाख 12 हजार 643 परीक्षार्थियों में से केवल 71 हजार 117 ही पास हो पाए हैं। शिक्षा बोर्ड के बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि कैटेगरी एक अर्थात कक्षा पहली से पांचवीं के अध्यापकों की श्रेणी में 1,66,393 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 33,052 उत्तीर्ण हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 19.86 रहा है इनमें 13,303 पुरुष और 19,749 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं कैटेगरी-2 अर्थात छठी कक्षा से आठवीं कक्षा के अध्यापकों की श्रेणी में 1,57,624 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 24,766 उत्तीर्ण हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 15.71 रहा है। इनमें 10,485 पुरुष और 14,281 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं। कैटेगरी-3 अर्थात लेक्चरर वर्ग में 88,626 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 13,299 उत्तीर्ण हुए हैं। इनका पास प्रतिशत 15.01 रहा है इनमें 4,961 पुरुष और 8,338 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं बोर्ड सचिव ने बताया कि यह परिणाम 2 दिसंबर को शाम पांच बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। 3 दिसंबर को प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक बोर्ड मुख्यालय पर स्थित हेल्पलाइन नं. 01664-254000 पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment