If you want any type latest and fastest information SMS in capital letters JOIN NARESHCHHIKARA and send to 9219592195 or 567678. (There is a single space between JOIN and NARESHCHHIKARA)

Tuesday, February 21, 2012

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आफत में गेस्ट टीचर्स


देनी ही पड़ेगी पात्रता परीक्षा
 
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नियुक्त करीब १6 हजार गेस्ट टीचर्स को करारा झटका देते हुए नियमित नियुक्तियों के समय उन्हें पात्रता परीक्षा से छूट देने संबंधी अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट ने गेस्ट टीचर्स को नियुक्ति के लिए साक्षात्कार में उनके अनुभव के लिए 24 अंकों का अतिरिक्त अधिमान दिए जाने की दलील को भी अस्वीकार कर दिया है। फैसले के बाद इन गेस्ट टीचर्स को नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन से पहले राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य रूप से पास करनी होगी। 
आधे घंटे की सुनवाई...और ये फैसला 
 कोर्ट ने कहा कि जब राज्य सरकार के शिक्षक भर्ती नियमों मेंं पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है तो कोर्ट इसमें भला कैसे हस्तक्षेप कर सकती है?
> कोर्ट ने कहा कि जो व्यक्ति पात्रता परीक्षा पास करने मे सक्षम नहीं है, उसे नियमों में ढील देकर कैसे शिक्षक भर्ती किया जा सकता है।
> नियमित नियुक्ति के लिए याचियों को पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता पूरी करनी ही होगी और इसमें किसी तरह की छूट संभव नहीं है।
> 24 अतिरिक्त अंक नहीं दे सकते। इससे अन्य प्रतिस्पर्धियों को बराबरी के अवसर नहीं मिल पाएंगे। 

सरकार को भी लताड़ा 
कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यदि उसकी भर्ती नीति सही थी तो हाईकोर्ट में खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं आए। पीठ ने पूछा कि हेड मास्टरों द्वारा भर्ती शिक्षकों को रियायत देने के लिए बनाई गई नीति का क्या आधार था। 
यह है मामला 
सरकार ने 200५-200६ में गेस्ट टीचर नियुक्त किए थे। इन शिक्षकों ने परीक्षा से छूट, साक्षात्कार में 24 अंक व आयु में छूट मांगी थी। सरकार ने मांगे मानते हुए शिक्षक भर्ती नीति बना दी। हाईकोर्ट में यह नीति खारिज हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचर्स की अपील ठुकरा दी। 

No comments:

Post a Comment