If you want any type latest and fastest information SMS in capital letters JOIN NARESHCHHIKARA and send to 9219592195 or 567678. (There is a single space between JOIN and NARESHCHHIKARA)

Friday, November 12, 2010

CBSE - नौंवी-दसवीं की परीक्षा का प्रारूप बदला


नई दिल्ली, जागरण संवाददाता :

 सीबीएसई ने 9वीं और 10वीं कक्षा में लागू सीसीई (समग्र एवं सतत मूल्यांकन) के तहत समेटिव मूल्यांकन (लिखित परीक्षा) के प्रारूप में परिवर्तन कर दिया है। नए प्रारूप में अंकों को घटाया गया है और परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। प्रश्नपत्रों में बदलाव 2011 में होने वाली परीक्षा के लिए लागू कर दिया गया है। बोर्ड का मानना है कि ये बदलाव छात्रों का बेहतर मूल्यांकन करने के लिए किए गए हैं। सीबीएसई ने सेमेटिव-टू की परीक्षाओं के लिए अंग्रेजी रीडिंग सेक्शन में पांच-पांच अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों में बदलाव कर इनकी संख्या दो कर दी है, जबकि शेष दो में छात्रों की क्षमताओं का आकलन किया जाएगा। बोर्ड की ओर से स्कूलों को भेजी जानकारी के अनुसार चार प्रश्न एक कविता पर केंद्रित होगा। राइटिंग सेक्शन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। व्याकरण में छात्रों का सही मूल्यांकन करने के लिए भी व्यापक परिवर्तन किए गए हैं। व्याकरण में अब तक चार-चार अंकों के पांच बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते रहे हैं, जबकि अब दो ही पूछे जाएंगे। इसमें भी खाली जगह भरने, वाक्य पूरा करने और संवाद पूरा करने से संबंधित सवाल होंगे। इसके बाद इस हिस्से में शामिल तीन अन्य सवालों के जरिए छात्रों की क्षमताओं का आकलन होगा। इनमें छात्रों को वाक्य को सही ढंग से जोड़ना, संपादन करना व वाक्य को बदलने जैसे सवालों को हल करना होगा। बोर्ड का उद्देश्य मुख्यरूप से सही और बेहतर मूल्यांकन करना है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि इसी प्रारुप के आधार पर मार्च 2011 में होने वाली परीक्षाओंके प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। बोर्ड का कहना है कि स्कूलों को समय रहते इस संबंध में जानकारी दे दी गई है, लिहाजा वे इसी आधार पर छात्रों की तैयारी को अंजाम दें।
सीबीएसई ने बदला कोर्स का नाम : सीबीएसई ने इंजीनियरिंग ड्राइंग कोर्स का नाम अब इंजीनियरिंग ग्राफिक्स कर दिया है। बोर्ड ग्याहरवीं कक्षा के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवाने में जुटा है, वहीं बारहवीं की किताबें इसी महीने तक तैयार हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment