भिवानी त्न हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जुलाई में एचटेट परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि बोर्ड ने एचटेट परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड इससे पहले अक्टूबर 2008, जुलाई 2009, दिसंबर 2009 और दिसंबर 2011 में यह परीक्षा करा चुका है। अक्टूबर 2008 में कराई गई परीक्षा में 1.73 लाख, जुलाई 2009 में 1.31 लाख, दिसंबर 2009 में 1.62 लाख और दिसंबर 2011 में 4.32 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अक्टूबर 2008 में आयोजित की गई परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 20.06 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 20.11 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 20.21 फीसदी, जुलाई 2009 की एच टेट परीक्षा में जेबीटी में 37.21 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 5.19 फीसदी, प्राध्यापक कैटेगरी में 16.01 फीसदी, दिसंबर 2009 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 12.27 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 6.02 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.87 फीसदी और नवंबर 2011 की परीक्षा में जेबीटी कैटेगरी में 19.86 फीसदी, मास्टर कैटेगरी में 15.71 फीसदी व प्राध्यापक कैटेगरी में 15.01 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। |
Friday, February 3, 2012
जुलाई में एचटेट परीक्षा की तैयारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
govt have decide just to make money using this test. but they have no plan to release any new jobs. just they will arraged to htet and others for money. now it is a profit making business.
ReplyDelete