अमर उजाला ब्यूरो(27th April,2011)
चंडीगढ़।
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अगले आठ महीने के दौरान करीब 20 हजार नियमित टीचर भरती किए जाएंगे। भरती प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। तीन महीने टे्रनिंग करवाकर एक अप्रैल 2012 से ये टीचर स्कूलों में चले जाएंगे।
हरियाणा में इस समय 15405 गेस्ट (कांटै्रक्ट) टीचर हैं। इनमें से 10152 टीचर योग्यता पूरी करते हैं। ये टीचर जब गेस्ट के तौर पर रखे गए थे, तब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्टेट) नहीं रखी गई थी। इसलिए ये संबंधित पोस्ट की योग्यता पूरी करते हैं। इसके बाद स्टेट लागू कर दिया तो उसके बाद 5253 गेस्ट टीचर ऐसे हैं जो योग्यता पूरी नहीं करते हैं। इनमें अधिकतर जेबीटी टीचर हैं, जो बीए बीएड तो हैं, लेकिन उनके पास डिप्लोमा इन एजूकेशन (डीएड) नहीं है। सभी 15405 गेस्ट टीचर के अलावा शिक्षा विभाग को 4421 टीचर की जरूरत है।
हाईकोर्ट में स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने दो शपथ पत्र दिए। जिनमें उन्होंने गेस्ट टीचर का लेखा-जोखा और उनके अतिरिक्त पदों की जानकारी दी है। हरियाणा के एडवोकेट जनरल हवा सिंह हुड्डा ने सरकार से पूछने के बाद हाईकोर्ट को टीचर भरती प्रक्रिया का शेडूल दिया है। हाईकोर्ट ने इस शेडूल को मानते हुए निर्देश दिए हैं कि अगर उसकी पालना नहीं हुई तो उसे अदालत की अवमानना माना जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा तक के टीचर भरती करने के लिए शिक्षक पात्रता टेस्ट या उसकी गाइडलाइंस के आधार पर राज्य का अपना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा ने गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट लेने का फैसला किया है। जो टीचर भरती किए जाएंगे, उन्हें स्टेट पास करना होगा। जिन्होंने पहले टेस्ट पास कर रखा है, उन्हें जरूरत नहीं है। चूंकि पद ज्यादा हैं, इसलिए और टीचर भरती में शामिल हो सकें, इसलिए सरकार ने स्टेट जून में लेने का फैसला किया है। परिणाम जुलाई में निकल जाएगा। उसके बाद ये चयन प्रक्रिया में शामिल हो जाएंगे।
" मैंने हाईकोर्ट में जो शपथ पत्र दिए हैं, उसमें स्पष्ट है कि 31 दिसंबर तक भरती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मौजूदा कांट्रैक्ट पर लगे टीचर (लेक्चरर, मास्टर और जेबीटी) 31 मार्च 2012 के बाद नहीं रहेंगे। नवचयनित टीचर एक अप्रैल 2012 से स्कूलों में चले जाएंगे। इसलिए करीब 20 हजार टीचर भरती किए जाएंगे। वैसे विभाग में टीचरों की कितनी जरूरत होगी, उसकी वास्तविक संख्या 31 मई तक साफ हो सकेगी। उसके बाद भरती करने वाली एजेंसी को पदों पर भरती करने का आग्रह पत्र भेज दिया जाएगा।"
सुरीना राजन
वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा
No comments:
Post a Comment