लखनऊ, जागरण ब्यूरो : प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 25,713 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री द्वारा इन पदों के सृजन को मंजूरी दिये जाने के बाद शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इनमें से 22,335 पद प्राथमिक स्कूलों में और 3378 पद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सृजित किये गए हैं। इनमें से 22,335 पद सर्व शिक्षा अभियान के तहत सूबे के 27 जिलों में संचालित उन प्राथमिक विद्यालयों में सृजित किये गए हैं, जहां शिक्षक-छात्र अनुपात 1:40 से अधिक है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात 1:30 होना चाहिए। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात को दुरुस्त करने के लिए ही यह पद सृजित किये गए हैं। इसके अलावा शिक्षकों के 3,378 पद वर्ष 2010-11 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत नये उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सृजित किये गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सृजित किये गए 3,378 पदों में से 1,126 प्रधानाध्यापकों के हैं और 2,252 सहायक अध्यापकों के। गौरतलब है कि इससे पूर्व शासन ने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 80 हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 17 हजार पदों के सृजन का आदेश जारी किया था।
No comments:
Post a Comment